गुजरात में पटाखा फैक्ट्री-गोदाम में लगी भीषण आग, चार की मौत
गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा तालुका क्षेत्र में पटाखे की एक फैक्ट्री और गोदाम में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2023-04-20 19:57 GMT
मोडासा। गुजरात में अरवल्ली जिले के मोडासा तालुका क्षेत्र में पटाखे की एक फैक्ट्री और गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी।
अग्निशमन अधिकारी दिव्यांग भट्ट ने बताया कि लालपुर कंपा, सबलपुर गांव के निकट महेश्वरी क्रेकर्स नामक फैक्ट्री और उसके गोदाम में आग लगने की सूचना दोपहर बाद करीब दो बजे मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मी चार घंटे से अभी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। इस दौरान हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी और आग लगने की वजह का पता भी नहीं चल पाया
है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।