छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया मुग्ध

जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के एमबीए, पीजीडीएम तथा इंटीग्रेटेड एमबीए के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फे्रशर्स पार्टी अभिनन्दन का रंगारंग आयोजन किया गया;

Update: 2017-10-07 14:28 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के एमबीए, पीजीडीएम तथा इंटीग्रेटेड एमबीए के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फे्रशर्स पार्टी अभिनन्दन का रंगारंग आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ समूह के अध्यक्ष बीएल. गुप्ता ने विद्यार्थियों  के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी नवागत छात्रों का स्वागत किया। 

संस्थान की निदेशिका डॉ. सविता मोहन ने अपने उद्बबोधन में नए और पुराने विद्यार्थियों को आपस मे मिल जुल कर रहने तथा एक-दूसरे के अनुभवों से लाभ उठाने की सीख दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मुग्ध कर दिया।

अंत में कृष्णा कौशिक को मिस्टर फे्रशर एमबीए, कुमारी प्रीति को मिस फे्रशर एमबीए, आकाश राय को मिस्टर फे्रशर पीजीडीएम, आंचल चौहान को मिस फे्रशर पीजीडीएम, वैभव भटनागर को मिस्टर फे्रशर इंटेग्रेटेड एमबीए, हर्षिता गुप्ता को मिस फे्रशर इंटेग्रेटेड एमबीए के खिताब हासिल हुए।

इस अवसर पर मैनेजमेंट सदस्य बजरंग लाल गुप्ता, गौरव गुप्ता और दीपक गुप्ता, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ. रोहित गर्ग, एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. अविजित डे, प्रो. पंकज सक्सेना, प्रो. आलोक मोहन और सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News