दिल्ली की 'थप्पड़बाज' दारोगा बहू पर एक्शन, बुजुर्ग ससुर से की थी मारपीट

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पुलिसकर्मियों के सामने अपने ससुर से मारपीट करने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआई) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।;

Update: 2022-09-06 12:39 GMT


नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में पुलिसकर्मियों के सामने अपने ससुर से मारपीट करने वाली एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआई) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार को हुई घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने महिला सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

बताया जा रहा है कि महिला सब इंस्पेक्टर और उसकी मां का किसी बात को लेकर पीड़ित से विवाद हो गया था। इसी के चलते उसके साथ मारपीट की गई।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में मामला भी चल रहा है।

आरोपी एसआई डिफेंस कॉलोनी थाने में तैनात है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी मामले में उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

Tags:    

Similar News