रिश्वत लेने के लिए पकड़ी गई महिला राजस्व कर्मी ने की आत्महत्या

गुजरात के अहमदाबाद में लगभग चार माह पहले पुलिस की एसीबी की कार्रवाई में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई राजस्व विभाग की एक महिला कर्मी (तलाटी) ने आज अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली

Update: 2019-09-12 03:42 GMT

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में लगभग चार माह पहले पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए पकड़ी गई राजस्व विभाग की एक महिला कर्मी (तलाटी) ने आज अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि मूल रूप से धोलका की रहने वाली शीतल वेगड़ा (28) ने यहां नारोल इलाके के अपने आवास में आत्महत्या कर ली। उन्होंने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि गत 14 मई को रिश्वत लेने के मामले में उन्हें गलत ढंग से फंसाया गया था।

ज्ञातव्य है कि विरासत संबंधी एक दस्तावेज जारी करने के एवज में कथित तौर पर एक व्यक्ति से 4000 रूपये की रिश्वत ले रही शीतलाबेन को गत 14 मई को एसीबी की टीम ने पकड़ा था।

Full View

Tags:    

Similar News