हवाई अड्डे पर कन्वेयर बेल्ट में महिला कर्मचारी का फंसा हाथ
तमिलनाडु के चेन्नई में हवाई अड्डे पर आज एयर एशिया एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी का हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 14:28 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में हवाई अड्डे पर आज एयर एशिया एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी का हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि वेन्निला (35) नाम की यह महिला विमान कंपनी में लोडर के पद पर नियुक्त थी। आज जब वह हवाई अड्डे पर प्रस्थान क्षेत्र में यात्रियों के सामानों को लोड कर रही थी तब उसका हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया।
इसके तुरंत बाद हवाई अड्डे के अन्य कर्मचारियों ने कन्वेयर बेल्ट को बंद कर दिया और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
कर्मचारियों की सतर्कता से वेन्निला का बड़ा नुकसान होने से बच गया और घटना मामूली चोट लगने तक रह गई। हवाई अड्डे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।