फेडरर बासेल ओपन में 2019 तक खेलते रहेंगे

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत वह अपने घरेलू टेनिस टूर्नामेंट बासेल ओपन में 2019 तक खेलते रहेंगे।;

Update: 2017-02-22 17:21 GMT

बासेल।  स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत वह अपने घरेलू टेनिस टूर्नामेंट बासेल ओपन में 2019 तक खेलते रहेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 35 वर्षीय फेडरर पिछले साल घुटने की चोट के कारण दूसरी छमाही में किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे।

इस साल जनवरी में चोट से वापसी करने वाले फेडरर ने अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। उन्होंने इस साल हुए आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया।  फेडरर ने कहा, "बासेल में खेलना हमेशा से खास रहा है। मैं अब भी विश्व के बड़े टेनिस टूर्नामेंट में बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों को हराने में सक्षम हूं।"बासेल ओपन को सात बार जीत चुके फेडरर ने 1998 में इस टूर्नामेंट में पहली बार कदम रखा था। अगले सप्ताह वह दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप में खेलते नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News