फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे फेडरर, राफेल नडाल बनेंगे वर्ल्ड नम्बर-1 प्लेयर

 स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिली हार के साथ ही इस साल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का हिस्सा न बनने की घोषणा की है;

Update: 2018-03-25 17:35 GMT

मियामी।  स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिली हार के साथ ही इस साल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का हिस्सा न बनने की घोषणा की है। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, केवल यहीं नहीं मियामी ओपन में मिली हार के कारण फेडरर विश्व रैंकिंग में अपना पहला स्थान भी खो बैठेंगे। 

फेडरर को मियामी ओपन में शनिवार रात खेले गए मैच में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नम्बर-175 थानासी कोकिनाकिस ने 3-6, 6-3, 7-6 (7-4) से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

इस हार के कारण अब वह विश्व रैंकिंग में पहले स्थान से फिसलते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल को पहला स्थान हासिल होगा। 

अपने वर्ल्ड नम्बर-1 के स्थान को खोने के बारे में फेडरर ने कहा, "इस मैच के बाद मैं इसी काबिल हूं। मुझे बहुत बुरा लग रहा है। मैंने फ्रेंच ओपन में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।"

Tags:    

Similar News