आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने लगाई फांसी 

  उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवा किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ;

Update: 2017-02-18 11:28 GMT

महोबा।  उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवा किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने आज यहां बताया कि कल रात ग्योडी गाँव में 26 वर्षीय किसान राम मिलन ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।

घटना के समय राम मिलन की पत्नी घर पर नहीं थी। पिछले तीन साल से वह बटाई पर खेती कर रहा था लेकिन फसल बर्बाद होने के कारण उसकी माली हालत ठीक नहीं थी। उन्होंनेे बताया कि परिजनों का कहना है कि पैसे की तंगी के कारण वह तनाव में रहता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
 

Tags:    

Similar News