मध्यप्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश के 20 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जाहिर की है।

Update: 2019-09-06 11:22 GMT

भोपाल । मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश के 20 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जाहिर की है।

स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक आज छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, अनूपपुर, डिंडोरी, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, धार, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन और देवास जिलों में कहीं कहीं भारी तथा कहीं बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।

विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों तरफ से नमी आ रही है, इसके चलते राज्य में लगातार बारिश बनी हुई है।

पिछले चौबीस घंटो में इंदौर, भोपाल, जबलपुर और शहडोल संभागों में कई स्थानों पर जमकर पानी बरसा है। राजधानी भोपाल में कल शाम से हालांकि बारिश का दौर थमा हुआ है। आज सुबह से भी बादल रुक-रुक कर आसमान में छा रहे हैं, लेकिन बारिश अब तक दर्ज नहीं हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News