गैंगस्टर लॉरेन्स को सता रहा एनकाउंटर का डर- कोर्ट से बोला, पंजाब पुलिस को न दें कस्टडी
पंजाब में हुई मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2022-05-31 02:30 GMT
चंडीगढ़। पंजाब में हुई मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। जिसके बाद अब लॉरेन्स बिश्नोई को डर सता रहा है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे।
इसी वजह से तिहाड़ जेल में बंद लॉरेन्स बिश्नोई ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की है कि फिलहाल उसकी कस्टडी पंजाब या किसी दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए।
पुलिस उससे जेल में भी पूछताछ कर सकती है। अगर दूसरे राज्य की कोर्ट में उसे पेश करना है, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हो सकती है।