चंबल नहर में डूबने से एक चरवाहे की मौत की आशंका
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के खिरनी गांव के पास स्थित चंबल नहर में एक बालक चरवाहा के डूबने से उसकी मौत की आशंका है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-01 14:21 GMT
श्योपुर । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र के खिरनी गांव के पास स्थित चंबल नहर में एक बालक चरवाहा के डूबने से उसकी मौत की आशंका है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार अपराह्न विकास सुमन (11) अपने जानवरो को चराने के दौरान नहर में पानी पीने उतरा था, जहां उसका पैर फिसलने से वह पानी में बह गया। सूत्रों ने बताया कि उसकी दोनों चप्पलें नहर में मिली है लेकिन उसका अब तक पता नहीं चला है। पुलिस तलाश कर रही है।