एफसी गोवा ने लांच की महिला फुटबॉल टीम
एफसी गोवा ने अपनी आधिकारिक महिला फ़ुटबाल टीम लांच की है और इसके साथ ही वह महिला टीम उतारने वाला दूसरा आईएसएल क्लब बन गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-29 03:50 GMT
पणजी। एफसी गोवा ने अपनी आधिकारिक महिला फ़ुटबाल टीम लांच की है और इसके साथ ही वह महिला टीम उतारने वाला दूसरा आईएसएल क्लब बन गया है।
एफसी गोवा की फुटबॉल टीम वेदांता गोवा महिला फुटबॉल लीग के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेगी। टीम के तकनीकी निदेशक डेरिक परेरा ने एक बयान में कहा, “मुझे इस बात की ख़ुशी है कि क्लब ने गोवा में पुरुषों के साथ साथ महिला फुटबॉल के भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। महिला टीम को भी उसी तरह तैयार किया जाएगा जैसे पुरुष टीम को किया गया था।”
वेदांता गोवा महिला फुटबॉल लीग का दूसरा संस्करण 14 अगस्त से शुरू होगा और इसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।