ट्रंप के प्रचार सलाहकार से जुड़े दस्तावेज को एफबीआई ने किया सार्वजनिक

अमेरिका की खुफिया एंजेसी, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार सलाहकार कार्टर पेज से जुड़े दस्तावेज स;

Update: 2018-07-22 11:40 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका की खुफिया एंजेसी, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की भूमिका मामले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार सलाहकार कार्टर पेज से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक कर दिये हैं। 

 

एफबीआई ने शनिवार को 412 पृष्ठों के दस्तावेजों को सार्वजनिक कर दिया। इसमें पेज की जांच से जुड़े वारंट, विदेशी खुफिया निगरानी न्यायालय में निगरानी के लिए दिये गये आवेदन शामिल थे। 

अक्टूबर 2016 में दिये गये निगरानी आवेदन-पत्र में कहा गया, “एफबीआई का मानना है कि पेज रूस की सरकार के साथ सांठगांठ करके षड़यंत्र रच रहे थे।” सार्वजनिक किये गये दस्तावेजों में ट्रंप के पदभार संभालने के बाद वर्ष 2017 में जारी नये वारंट और आवेदन-पत्र शामिल हैं। 

जारी किये गये दस्तावेजों में कहा गया, “एफबीआई का मानना है कि रूस की सरकार ने पेज और संभवत: श्री ट्रंप के प्रचार से जुड़े अन्य सहयोगियों के साथ समन्वय के प्रयास किये। पेज ने रूस सरकार के अधिकारियों के साथ संबंध स्थापित किये इसमें रूस की खुफिया अधिकारी भी शामिल थे।” 

पेज ने रूस की सरकार के एजेंट होने के आरोपों से इंकार करते रहे हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News