रेलगाड़ी से कटकर पिता पुत्री की मौत

रेलवे लाइन पार करते समय भर्ती बरती गई असावधानी से एक पिता पुत्री के लिए भारी पड़ी और उनको इसकी कीमत अपनी जान देकर गवानी पड़ी।;

Update: 2020-07-09 13:04 GMT

कोटा । रेलवे लाइन पार करते समय भर्ती बरती गई असावधानी से एक पिता पुत्री के लिए भारी पड़ी और उनको इसकी कीमत अपनी जान देकर गवानी पड़ी।

यह घटना राजस्थान में बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र में हुई। यहां विलंब से मिली जानकारी के अनुसार जालड़ा गांव निवासी गासी मीणा( 5४) और उसकी बेटी अट्ठारह वर्षीय सुगना की मंगलवार को देर रात पटरी पार कर रहे थे। उसी समय दिल्ली मुंबई के व्यस्ततम रेल मार्ग से होकर गुजर रही एक रेलगाड़ी की अनदेखी करने के कारण वे उसकी चपेट में आ गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कल दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News