कौशाम्बी में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मृत्यु
कौशाम्बी के कोखराज क्षेत्र में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई जबकि दो बच्चे और एक महिला घायल हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-13 17:02 GMT
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के कोखराज क्षेत्र में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई जबकि दो बच्चे और एक महिला घायल हो गई।
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भरवारी कस्बा के नेता नगर निवासी 45 वर्षीय महमूद बुधवार देर शाम अपनी अपने पुत्र और बेटी के साथ बहन बेबी उर्फ आस्फिया और पांच वर्षीय भांजी आमना को छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल पर मूरतगंज जा रहा था।
सैंता गांव के पास सामने से आ रही तेज गति से कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी ।
हादसे में महमूद एवं उसके 12 वर्षीय पुत्र आसिफ की तुरंत मृत्यु हो गई जबकि उसकी बहन और दोनों बच्चे घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया । हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।