पिता सैफ ने बेटी सारा को दी ये नसीहत

अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान से कहा है कि स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर अपना ध्यान लगाए।;

Update: 2019-10-16 19:13 GMT

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान से कहा है कि स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर अपना ध्यान लगाए। जब सैफ से पूछा गया कि अपनी बेटी सारा को उनके करियर के लिए उन्होंने क्या नसीहत दी है? इस पर सैफ ने कहा, "मैं हमेशा उन्हें स्टार बनने पर नहीं बल्कि अभिनय पर ध्यान केन्द्रित करने और अपनी वास्तविकता को बनाए रखने की सलाह दी है।"

जहां तक रही लोकप्रियता की बात तो सैफ ने इस पर कहा कि उन्हें मशहूर होना पसंद नहीं है और वह प्रसिद्धि को कार्यो को करने में आने वाली बाधा के रूप में देखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लोकप्रियता परेशान कर देने वाली लगती है क्योंकि यह उन्हें शहर में घूमने और अपनी मनपसंद चीज को करने से रोकता है।

Full View

Tags:    

Similar News