आतंकवादी बेटे के सुरक्षा बलों से घिरने की खबर से पिता की हुई मौत

 जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में बेटे के घिरे होने की खबर से पिता की हृदयगति रुकने से मौत हो गई;

Update: 2018-07-10 14:05 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में बेटे के घिरे होने की खबर से पिता की हृदयगति रुकने से मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इशाक नायकू का बेटा हाल ही में आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था। शोपियां के गांव कुंडलान में उसका बेटा जीनत अहमद नायकू सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंस गया है, यह सुनने पर इशाक काे तेज दिल का दौरा पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई।

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगने पर घेराबंदी और तलाश अभियान शुरु किया था। इशाक को तुरंत शोपियां अस्पताल ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Full View

Tags:    

Similar News