उप्र के आजमगढ़ में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के एक गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी ।;

Update: 2020-08-14 11:14 GMT

आजमगढ़ | उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के एक गांव में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक पिता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी । रपटों के मुताबिक, मिठाई यादव और उनके बेटे तेज यादव पर गुरुवार की रात को रसूलपुर दुदहर गांव में स्थित उनके घर के सामने ही हमला हुआ।

हीरालाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोली लगने के चलते लालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान तेज यादव ने अपना दम तोड़ दिया। देवगांव कोतवाली में सर्कल पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा हो सकती है।

ग्रामीणों ने घटना के बाद सड़क पर जाम लगा दिया और इस दोहरे हत्याकांड के विरोध में धरना भी दिया। मौजूदा तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

Full View

Tags:    

Similar News