खादी को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो

मिस इंडिया खादी 2018 फैशन शो का आयोजन एनआईईटी संस्थान में हुआ, कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा कराया गया;

Update: 2018-04-18 14:49 GMT

ग्रेटर नोएडा।  मिस इंडिया खादी 2018 फैशन शो का आयोजन एनआईईटी संस्थान में हुआ, कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा कराया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  अंशुमान सहदेव, मॉडल और अभिनेता, उदय, आईटी प्रमुख आईआईफ़ए और  हरिदेश यादव, आईआईएफ़ए सचिव ने दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम के प्रतियोगियों के हुनर का आंकलन पांच सदस्यीय निर्णायक समिति ने किया, जिसमें विपुल गोयल, संस्थापक त्रिशाली फैशन, बृजेश यादव, निर्देशक आईआईअफए, संदीप वधवा, संस्थापक मूव स्टोरी, सोनिया चौधरी, मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन और संदीप धूपड़, अंतरराष्टï्रीय फैशन फोटोग्राफर शामिल थे। प्रथम स्थान पूर्णिमा चौधरी, द्वितीय स्थान प्रिया शर्मा और तृतीय स्थान हिमांगिनी रेलन ने प्राप्त किया।

संस्थान के अधिशाषी उपाध्यक्ष रमन बत्रा ने सभी प्रतिभगियों का स्वागत और उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में एकता सिंह ने सभी को धन्यवाद किया।

Full View

Tags:    

Similar News