दिल्ली में फैशन डिजाइनर माया लखानी और नौकर की हत्या
दक्षिण दिल्ली में स्थित बुटिक में आज एक फैशन डिजाइनर और उनके घरेलू नौकर मृत पाए गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-15 16:55 GMT
नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में स्थित बुटिक में आज एक फैशन डिजाइनर और उनके घरेलू नौकर मृत पाए गए। पुलिस उपायुक्त देवेंदर आर्या ने कहा कि 53 वर्षीय माया लखानी ग्रीन पार्क में एक बुटीक चलाती थीं और वसंत कुंज एनक्लेव में रहती थीं। महिला और उनके नौकर 50 वर्षीय बहादुर पर कई बार चाकू से वार किया गया था।
उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को यह घटना हुई और आज निकटतम पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी गई।
आर्य ने कहा, "हमने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें प्रमुख संदिग्ध राहुल अनवर भी शामिल है जो बुटिक में ही काम करता है।"