फैशन ब्रैंड लिनेन वर्ष 2020 तक देशभर में 300 स्टोर खोलने का लक्ष्य
आदित्य बिरला ग्रुप के प्रीमियम लिनेन फैब्रिक ब्रांड लिनने क्लब का वर्ष 2020 तक देशभर में अपने 250 से 300 स्टोर खोलने का लक्ष्य;
नई दिल्ली। आदित्य बिरला ग्रुप के प्रीमियम लिनेन फैब्रिक ब्रांड लिनने क्लब का वर्ष 2020 तक देशभर में अपने 250 से 300 स्टोर खोलने का लक्ष्य है। यह घोषणा नई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में इस ब्रैंड के नए स्टोर लांच के दौरान की गई। यह भारत में इस ब्रांड का 162वां स्टोर है। स्टोर का उद्घाटन बुधवार को मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने फीता काटकर की।
इस मौक पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (डोमेस्टिक टेक्सटाइल्स एंड एक्रिलिक फाइबर) सत्यकी घोष ने कहा, "हमें दिल्ली के साउथ एक्स में अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर खोलने पर बहुत खुशी हो रही है। यह दिल्ली में हमारा चौथा ब्रांड आउटलेट है। लिनेन एक प्राकृतिक और हल्का कपड़ा है, जो दिल्ली की जलवायु के अनुकूल है। हमारे मौजूदा स्टोर्स को लिनेन प्रेमियों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमें विश्वास है कि उपभोक्ता हमारे नए स्टोर का तहेदिल से स्वागत करेंगे।"
लिनेन क्लब की योजनाओं पर बात करते हुए घोष ने कहा, "इस स्टोर के साथ हमने 162वां स्टोर खोला है और हमारा लक्ष्य 2020 के अंत तक 250-300 स्टोर्स खोलने का है।"
वहीं, इस मौके पर रवीना ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं लिनेन के 162वें स्टोर लांच का हिस्सा बनीं, मुझे लिनेन क्लब के खूबसूरत डिजाइन बेहद पसंद हैं जो ग्लैमरस लुक देने के साथ-साथ बहुत आरामदायक भी होते हैं।"
कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रमुख जसविंदर कटारिया ने कहा, "इस स्टोर के साथ हम उपभोक्ताओं को समृद्ध अनुभव प्रदान करना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देश के लिनेन प्रेमी लिनेन के फैब्रिक की वेरायटी का लाभ उठा सकें। हमारे सभी फैब्रिक फ्रांस और बेल्जियम से आए कच्चे माल से तैयार किए जाते हैं और इन्हें हमारी आधुनिक फैक्टरियों में प्रसंस्कृत कर उच्च गुणवत्ता से तैयार किया जाता है।"