फर्रूखाबाद : ट्रैक्टर के पीछे लगी मशीन पलटी युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के जहांनगंज क्षेत्र में आज ट्रैक्टर के पीछे लगी लिफ्ट मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसके नीचे दबने से सड़क किनारे खड़े युवक की मौत

Update: 2019-07-05 19:14 GMT

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के जहांनगंज क्षेत्र में आज ट्रैक्टर के पीछे लगी लिफ्ट मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसके नीचे दबने से सड़क किनारे खड़े युवक की मौत हो गयी।

पुलिस के मूताबित कमालगंज क्षेत्र के कतरौली पट्टी निवासी 28 वर्षीय कृष्णकांत महमूदपुर अपनी बुआ के यहां गुरूवार को आयोजित विवाह समारोह के बाद टेंट का सामान वापस करने के लिये जहांनगंज टेण्ट हाउस पर गया था।

युवक सड़क किनारे खड़ा था। उसी समय मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पीछे लगी लिफ्ट मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई और कृष्णकांत उसके नीचे दब गया।

गंभीर हालत में उसे उपचार के लिये कमालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॅा0 मानसिंह वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस सिलसिले में आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News