फारुख अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान कनेक्शन पर नेताओं की बयानबाजी जारी है। अब इसी घमासान में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला भी कूद पड़े हैं और उन्होंने इसे लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान कनेक्शन पर नेताओं की बयानबाजी जारी है। अब इसी घमासान में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला भी कूद पड़े हैं और उन्होंने इसे लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।फारुख अब्दुल्ला ने तो पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर ही तंज कस डाला ।
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी खुद खाना खाने पाकिस्तान गए थे तब किसी ने उनके खिलाफ साजिश की थी क्या ? उन्होंने कहा कि गुजरात जीतने के चक्कर में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की नीयत पर सवाल उठा डाले लेकिन अब जरा कोई उनसे पूछे कि वो पाकिस्तान में रात को क्या करने गए थे, तब कोई साजिश नहीं हुई थी।
फारुख अब्दुल्ला ने बीजेपी पर देश को बांटने का आरोप भी लगाया उन्होंने कहा कि अगर देश में ऐसा ही चलता रहा, तो जल्द ही बीजेपी के राज में भारत का अंत हो जाएगा।
आपको बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कई बार पाकिस्तान का जिक्र किया था। कभी मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान में सुपारी देने का तो कभी मनमोहन सिंह के पाकिस्तान कनेक्शन का उनके इसी बयान को लेकर सियासी गलियों में हलचल मची हुई है ज्यादातर विपक्षी पार्टियां इस बयान को लेकर पीएम को घेरे हुए है। कांग्रेस तो सदन में माफी की मांग पर अड़ गई है, वहीं सहयोगी पार्टी शिवसेना भी पीएम मोदी की जमकर आलोचना कर चुकी है।