सर्वदलीय बैठक के एजेंडा से फारुख अब्दुल्ला निराश
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने सरकार द्वारा पुलवामा हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर ‘निराशा’ व्यक्त की
नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने सरकार द्वारा पुलवामा हमले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर ‘निराशा’ व्यक्त की है।
अब्दुल्ला ने बैठक के बाद आज ट्वीट किया “निराशा की बात है कि बैठक के एजेंडे में शांति की बात को शामिल नहीं किया गया। जम्मू में हिंसा की खबरें हैं और कुछ राज्यों के विश्वविद्यालयों तथा कॉलेज परिसरों में तनाव की स्थिति है। मुझे उम्मीद थी कि बैठक में हमले की निंदा की जाएगी और शांति बनाए रखने की अपील होगी।”
पुलवामा हमले के मद्देनजर संसद भवन परिसर में आज आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के सदस्यों ने सीमा पार से आतंकवाद को किसी भी तरह का प्रोत्साहन देने की कड़ी निंदा की और कहा कि सभी दल आतंकवाद के विरुद्ध सरकार तथा सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं।