चित्रकूट मंडल में मछली पालन के गुर सीखेंगे किसान
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट धाम मंडल में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 150 किसान मछली पालन के गुर सीखेंगे;
बांदा। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट धाम मंडल में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 150 किसान मछली पालन के गुर सीखेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कृषकों की आमदनी बढ़ाने की कवायद के तहत मण्डल के तीन जिलों में मत्स्य पालन का त्रिदिवसीय उच्चस्तरीय प्रशिक्षण आगामी 11 अक्टूबर से शुरू होगा । इस योजना में बांदा , महोबा और चित्रकूट जिले के 50-50 किसान प्रशिक्षण के लिये शामिल किए जा रहे हैं।
प्रशिक्षण में मत्स्य पालन का काम कर रहे ठेकेदारों को भी शामिल किया जा रहा है। मत्स्य पालक विभाग अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन के अग्रवाल ने बताया कि किसानों और ठेकेदारों की चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह प्रशिक्षण 11, 12 ,13 अक्टूबर को आयोजित होगा । इससे मत्स्य पालन क्षेत्र में उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी।