ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसान आज करेंगे घेराव

किसानों की चेतावनी प्राधिकरण जब तक उनकी मांग पूरी नहीं करेगा चलेगा रहेगा अनिश्चितकालीन धरना;

Update: 2023-02-07 04:46 GMT

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा की अगुवाई में मंगलवार को किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेंगे। किसान आबादी व शिफ्टिंग के मामले नहीं निपटाने, आबादी भूखंड नियोजित नहीं किए जाने आदि की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होगा वह धरना देते रहेंगे।

पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था। किसान अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों से मिलना चाहते थे। इस घटना के विरोध में किसानों ने सात फरवरी को आंदोलन की चेतावनी दी थी।

इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया और आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। अब मंगलवार को प्राधिकरण का घेराव किया जाएगा।

किसान सभा के प्रवक्ता रूपेश वर्मा का कहना है कि प्राधिकरण किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेता है। किसान अपनी मांगों को लेकर इधर-उधर भटकते हैं। किसानों की आबादी के प्लाट नियोजित नहीं किए जा रहे हैं।

1451 प्रकरणों की लीज बैक के आवेदन हो चुके हैं, लेकिन इन पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। बोर्ड की मंजूरी के बाद भी शिफ्टिंग के मामले निपटाए नहीं जा रहे हैं। नए जमीन अधिग्रहण कानून के नियमों के मुताबिक जमीन देने वाले किसान के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

वर्मा ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसके चलते किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News