बीज खरीदने के लिए किसानों को मिलेगा 10 हजार
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों का ऋण माफी के क्रियान्वयन होने तक खरीफ फसल के बीज की खरीदी के लिए 10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 20:51 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों का ऋण माफी के क्रियान्वयन होने तक खरीफ फसल के बीज की खरीदी के लिए 10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया है।
सूत्रों के अनुसार आज मंत्रिमंडल के बैठक में यह निर्णय लिया गया क्योंकि किसानों की ऋण माफी के क्रियान्वयन में अभी कुछ समय लग सकता है। किसानों को खरीफ फसल के लिए बीज खरीदने में परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार ने किसानों को 10 हजार रुपये देने का निर्णय किया है।
यह रकम किसानों के ऋण स्वीकृति से तुरंत काट लिया जायेगा। सरकार ने किसानों को खरीफ फसल के लिए बीज खरीदने की सुविधा देने के लिए यह निर्णय लिया है । किसानों का ऋण माफ करने के क्रियान्वयन में अभी आठ दिन और लग सकते हैं।