किसानों को सिंचाई, युवाओं को रोजगार दिलाने की रहेगी प्राथमिकता: अजय

मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं सीधी लोकसभा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने आज कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता किसानों की सिंचाई और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की रहेगी;

Update: 2019-04-07 02:36 GMT

सीधी। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं सीधी लोकसभा संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने आज कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता किसानों की सिंचाई और युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की रहेगी।

श्री सिंह ने यहां नामांकनपत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से सवालों के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीधी संसदीय क्षेत्र में किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना एवं युवाओं को बेहतर और स्थाई रोजगार दिलाने के साथ-साथ सिंगरौली एवं अन्य क्षेत्रों के विस्थापितों को उचित समुचित मुआवजा मुहैया कराना तथा उनकी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता में रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News