प्राधिकरण लिखित समझौते से हटा तो किसान 15 जुलाई से फिर करेंगे आंदोलन

किसान सभा ने सिरसा गांव में बैठक कर जेल से रिहा किसानों को सम्मानित करने का लिया फैसला;

Update: 2023-06-28 09:13 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण पर दो माह तक चला किसानों का धरना 24 जून को समाप्त हो गया। किसानों का कहना है कि सरकार ने बदनामी और आंदोलन के दबाव में आकर किसानों की मांग पूरी करने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। जेल में बंद किसानों को रिहा किया गया।

आंदोलन उच्चस्तरीय कमेटी का फैसला आने तक स्थगित किया गया है। अगर किसानों की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन फिर से जारी किया जाएगा। मंगलवार सिरसा गांव में गांव में किसानों की बैठक हुई। जिसमें बुधवार को गांव खोदना खुर्द में किसान सभा की जनसभा को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान आंदोलन में ष्षामिल सभी ग्राम कमेटियों के सक्रिय सदस्यों अन्य सहयोगी किसान संगठनों का आभार प्रकट कर सम्मान किया जाएगा। जनसभा में किसानों की तरफ से आंदोलन की आज की स्थिति और आगे की रणनीति घोषित की जाएगी।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने किसानों की बैठक में कहा कि 10 फीसदी आबादी प्लाट, रोजगार भूमिहीनों के प्लाट एवं अन्य नीतिगत मसलों पर प्राधिकरण बातचीत को तैयार नहीं था प्राधिकरण की तरफ से इन मुद्दों को 7 वर्ष पहले ही दफना दिए गए थे किसान सभा द्वारा 25 अप्रैल को दिन रात शुरू किए गए धरने, किसानों की गिरफ्तारी, लाठीचार्ज, महिलाओं की बड़ी भागीदारी और सरकार की भारी बदनामी होने के कारण सरकार ने आंदोलन के दबाव में हाई पॉवर कमेटी के गठन पर अपनी सहमति दी है इस तरह आंदोलन में बड़ी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

किसान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि नीतिगत मसलों पर आंदोलन के दबाव में हाई पॉवर कमेटी बनी है यह आंदोलन की ऐतिहासिक जीत है, 30 जून तक कमेटी का नोटिफिकेशन होकर शासन की ओर से कमेटी किसानों के मुद्दों पर नीतिगत फैसले लेकर अपनी सिफारिश दे सकेगी और सिफारिश के आधार पर प्राधिकरण बोर्ड फैसलों को लागू कर सकेगा।

संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 2012 के बाद पहली बार आंदोलन के दबाव में सर्किल रेट के रिवीजन और 3 सितंबर 2010 के शासनादेश के अनुसार रोजगार नीति को अपनाने के बाबत डीएम द्वारा गठित कमेटी अपनी सिफारिशें 15 जुलाई से पूर्व दे देगी जिसके आधार पर प्राधिकरण स्तर पर आगे कार्रवाई की जाएगी प्राधिकरण स्तर के सभी मसलों पर प्राधिकरण ने तुरंत कार्रवाई करने सहित सभी पर लिखित आश्वासन मिला है

। आंदोलन की इस जीत की खुशी में 28 जून को ग्राम खोदना खुर्द में पीतम की बैठक पर बड़ी जनसभा बुलाकर आंदोलन में मददगार सभी व्यक्तियों संगठनों एवं कमेटियों के साथियों का आभार व्यक्त कर सम्मान किया जाएगा। आंदोलन सिर्फ 15 जुलाई तक स्थगित हुआ है यदि प्राधिकरण ने लिखित समझौते से जरा भी हटने की कोशिश की तो तुरंत हम हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर पुनः धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

Full View

Tags:    

Similar News