गेहूं की खरीद का भुगतान न होने से किसान, आढ़ती परेशान
हरियाणा में ई-ट्रेडिंग के माध्यम से गेंहू की फसल सरकार को बेचने के बाद भुगतान न होने से किसान, आढ़ती दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।;
जींद। हरियाणा में ई-ट्रेडिंग के माध्यम से गेंहू की फसल सरकार को बेचने के बाद भुगतान न होने से किसान, आढ़ती दोनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आढ़ती एसोसिएशन के जिला प्रधान बलराज श्योकंद ने आज यहां आरोप लगाया कि सरकार ने गेंहू खरीद के जो रूपए आढ़ती के पास भेजे है, अब आढ़ती किसानों से एक फार्म भरवाकर वापिस वह चेक सरकार के पास भेज रहे है, लेकिन किसान अपनी गेंहू की फसल बेचने के बाद भी आढ़ती से अपना पैसा नहीं ले पा रहे है। जिस कारण उनके खेती संबंधित सभी कार्य रूक गए है। किसानों ने अपनी फसल का पैसा लेकर अगली फसल के लिए जमीन ठेके पर लेनी है और अन्य कार्य के लिए भी किसानों को पैसों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि किसान, आढ़ती के बीच वर्षों से पैसों का लेन-देन चलता आ रहा है, लेकिन सरकार आढ़तियों व किसानों को तकनीकी दाव पेंच में उलझाने में लगी हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि किसान, आढ़ती के बीच वर्षों पुराना लेन-देन चल रहा है उसे खराब न करें या दोनों के बीच कोई बीच का रास्ता निकाले जिससे किसानों को परेशानी न झेलनी पड़े।
किसानों ने कहा कि आढ़ती किसानों से यह भी कहते हैं कि जब सरकार उनकी गेंहू की खरीद का पैसा देगी तो ही वह उनको भुगतान कर सकते हैं क्योंकि उनक पास इतने पैसे नहीं है कि पिछला बकाया आए बिना वह किसानों को आगे पेमेंट कर दें। इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।