किसान की गला दबाकर हत्या
बिहार में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में आज तड़के अपराधियों ने एक किसान की गला दबाकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-12 13:18 GMT
गया। बिहार में गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में आज तड़के अपराधियों ने एक किसान की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दौलपुर गांव निवासी किसान राजेन्द्र यादव (55) घर के बाहर बैठका में सो रहे थे तभी तड़के अपराधियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी ।
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि भूमि विवाद को लेकर उनकी हत्या की गयी है। सूत्रों ने बताया कि परिजनों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है । शव पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है ।