100 कृषि विज्ञान केन्द्रों में प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा: राधामोहन

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों को नयी तकनीक की जानकारी और कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 100 कृषि विज्ञान केन्द्रों में प्रशिक्षण जल्द शुरू किया जायेगा।;

Update: 2017-01-05 16:25 GMT

नयी दिल्ली। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आज कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों को नयी तकनीक की जानकारी देने तथा उनकी आय में वृद्धि के लिए कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 100 कृषि विज्ञान केन्द्रों में प्रशिक्षण जल्द शुरू किया जायेगा। सिंह ने यहां ‘कौशल विकास से कृषि विकास ’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का उदघाटन करते हुये कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2016..17 में तीन करोड 52 लाख रूपये आवंटित किये गये हैं ।

बाद में अन्य कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी यह कार्यक्रम शुरू किया जायेगा । उन्होंने कहा कि कोल्ड चेन , सप्लाई चेन , डेयरी , पोल्ट्री , मांस प्रसंस्करण , मत्स्य पालन , बागवानी , कृषि मशीनीकरण , और सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं में हुनरमंद नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुये हैं ।

इन क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढे हैं तथा जिसमें कुशल युवाओं की मांग बढी है।उन्होंने कहा कि कुल आबादी के लगभग 50 प्रतिशत लोगों की आजीविका कृषि पर आधारित है और यदि इन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया जाये तो वे काफी आगे बढ सकते हैं ।

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार का मानना है कि कृषि को निजी उद्यम के रूप में विकसित करने तथा नौजवानों को इससे जोड़ने की जरूरत है । इस संबंध में कृषि मंत्रालय चार स्तरों पर काम कर रहा है जिनमें उत्पादकता वृद्धि , फसल उपरांत प्रबंधन एवं किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य , कृषि जोखिम को कम करने तथा बागवानी , पशुपालन , मधुमक्खी पालन से अतिरिक्त आय अर्जित करना शामिल है । 
 

Tags:    

Similar News