किसानों को सूखे खेत के लिए मोबाइल नहीं, पानी चाहिए - योगेश
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ योगी के विधानसभा प्रत्याषी एवं प्रदेष महा सचिव योगेष तिवारी ने क्षेत्र के ग्राम बहेरघट;
बेमेतरा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ योगी के विधानसभा प्रत्याषी एवं प्रदेष महा सचिव योगेष तिवारी ने क्षेत्र के ग्राम बहेरघट, सिरसा सिघौरी व केषडबरी जा कर ग्रामवासियो को पार्टी प्रमुख अजीत प्रमोद जोगी के विचारो को लोगो के समक्ष रखते हुए आसन्न विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार कर वोट देने की अपील किया।
निराश्रित व वृद्धा पेंषन तथा सालों से लंबित मनरेगा का भुगतान नही होना, क्या भाजपा का विकास है ?
श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ पर झूठ बोलकर गांव के भोले भाले मतदाताओ को प्रलोभन देकर दिग्भ्मित कर रही है। सबका साथ सबका विकास का ठिठौरा पिटने वाली सरकार की मुखिया को गांव गांव जाकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेनी चाहिए। लोग निराश्रित व वृद्धा पेंषन के लिए भटक रहे है। मनरेगा में किये कार्यों का भुगतान बीते अनेक वर्षो से लंबित है, क्या यही भाजपा का विकास है। क्षेत्र के कृषक पिछले तीन वर्षो से सुखे की मार झेल रहे है और भाजपा सरकार विकास का ढिढोंरा पीटते जनता का पैसा उड़ा रही है। मतदाता सरकार के कार्यों से पूर्णत: असंतुष्ट होकर परिर्वतन का मन बना चुकी है।
किसानों को पानी, बेरोजगारो को नौकरी व रोजगार, महिलाओ को सुरक्षा चाहिए, प्रलोभन नही
जनता का भला करने की सही नियत है तो खेतों को पानी, बेरोजगारो को नौकरी या रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा देना चाहिए किन्तू सरकार का ध्यान इन आवष्यक बातों में न होकर सिर्फ प्रलोभन देने में रह गया है। सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को मात्र खैरात दे रही है, जबकि हमारी जनता को उनका वाजिब हक चाहिए। छ.ग. की जनता के साथ डॉ. रमन सिंह जितना भी छल कर ले परन्तु मतदाता बहकावे नही आकर सत्ता परिवर्तन का पक्के रूप में मन बना चुकी है। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच गौतम पटेल, पंचम साहू, मनोज पटेल, रामकुमार चेलक, हरिष घृतलहरे, यषवंत जांगड़े, प्रहलाद मधुकर, कृष्ण वर्मा, छवि वर्मा, उमेंष यादव, अषोक आडिल, ताराचंद एवं राजेन्द्र घिंदौरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।