महिला किसान दिवस पर महिलाओं के हाथ में है मंच से लेकर ट्रैक्टर की कमान

कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) को कानूनी दर्जा देने की मांग कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार को महिला किसान दिवस मनाया;

Update: 2021-01-18 14:43 GMT

नयी दिल्ली। कृषि सुधार कानूनों का विरोध कर रहे और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एमएसपी) को कानूनी दर्जा देने की मांग कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार को महिला किसान दिवस मनाया ।

राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर पिछले 54 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलन का नेतृत्व आज महिलाओं ने किया। महिला किसान दिवस जिला स्तर पर मनाया जा रहा है । सिंघु सीमा पर मंच संचालन और सभी प्रमुख कार्य महिला नेताओ और कार्यकर्ताओं ने संभाला ।

महिला किसान न केवल आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं बल्कि सरकार के साथ वार्ता में भी हिस्सा ले रही हैं । आज सुप्रीम कोर्ट मे किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुनवाई हुई । सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने साफ कहा कि इसका फैसला तो पुलिस को करना है कि दिल्ली में कौन आएगा और कौन नहीं।

आपको बता दें कि आज किसान आंदोलन का 54वां दिन हैं और आज महिलाओं ने मोर्चा संभाला है। मंच से लेकर ट्रैक्टर तक सबकी कमान महिलाओं के हाथों हैं। आज महिला किसान दिवस को किसानों ने इस खास तरीके से मनाया है। इससे सरकार के साथ साथ पूरे देश में ये संदेश जाता है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं और इस आंदोलन में भी वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने के नाते बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।

Tags:    

Similar News