किसानों ने बृजमोहन को भेंट किया धान से भरा काठा और कमल फूल

धान से भरा काठा और कमल फूल भेट कर धमतरी जिले के किसानों ने प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को दीपावली की बधाई दी तथा धान बोनस प्रदान करने के लिए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया;

Update: 2017-10-23 16:36 GMT

रायपुर। धान से भरा काठा और कमल फूल भेट कर धमतरी जिले के किसानों ने प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को दीपावली की बधाई दी तथा धान बोनस प्रदान करने के लिए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों के समक्ष अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि हमारी सरकार गांव गरीब और किसानों की हितैषी सरकार है। कृषक हित हमारी प्राथमिकता में है। किसानों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है। 

धमतरी के मगरलोड, कुरुद,नगरी सहित विभिन्न क्षेत्रों के किसानों ने श्री अग्रवाल से आज भेट की और दीपावली की शुभकामनायें दी। विशेष रूप से  जिला भाजपा कोषाध्यक्ष शशि पवार के नेतृत्व में भोथली-संबलपुर के किसानों ने काठे में धान और कमल फूल तथा धान झालर भेट कर शुभकामनाये दी। इस अवसर पर  दीनदयाल सिन्हा, तारेण चंद्राकार,बलराम साहू, पुरन साहू,आनंद चंद्राकार,करण रामटेके,अशोक सिन्हा, चित्रसेन, टार्जन सोरी,त्रिभुवन साहू, शिशुपाल नेताम, बनवाली साहू,गिरधर सेन, शेखर साहू,आदि शामिल थे।

Tags:    

Similar News