किसानों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर के आवास पर किया प्रदर्शन

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के बाद विधायक तेजपाल सिंह नागर के साथ मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई चर्चा उपरांत विधायक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी से किसानों के आबादियों के तोड़फोड़ के विरुद्ध फोन पर चर्चा की।;

Update: 2023-02-14 17:57 GMT

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने विधायक तेजपाल नागर के घर किया प्रदर्शन किसानों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन-अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर की ग्राम कमेटियों के सभी सदस्य तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 10:00 बजे दादरी विधायक तेजपाल सिंह के आवास पर एकत्रित हुए सरकार एवं प्राधिकरण के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के बाद विधायक तेजपाल सिंह नागर के साथ मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई चर्चा उपरांत विधायक ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी से किसानों के आबादियों के तोड़फोड़ के विरुद्ध फोन पर चर्चा की।

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने विधायक तेजपाल नागर को माननीय मुख्यमंत्री एवं विधायक जी के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा एवं विधायक जी से आग्रह किया कि क्षेत्र में जब से बीजेपी सरकार आई है किसानों के किसी मुद्दे को हल नहीं किया है किसान प्राधिकरण में जाते हैं तो उन्हें बाहर खदेड़ दिया जाता है अब किसानों की आबादियों पर हमला कर उन्हें तोड़ा जा रहा है।

किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर ने कहा प्राधिकरण ने 7 फरवरी के किसान सभा के आंदोलन के बाद 2 घंटा बातचीत में कई मुद्दों सहित इस मुद्दे पर सहमति व्यक्त की थी कि हम किसानों के आबादियों को उनके निस्तारण किए बिना लीजबैक किए बिना शिफ्टिंग किए बिना नहीं तोड़ेंगे एवं धारा 10 के नोटिस यदि गलती से जारी हो गई हैं तो उन्हें वापस ले लेंगे।

पनवाड़ी के किसान सभा के किसान सुरेश यादव ने अवगत कराया कि पथवारी के 23 नंबर और इटेड़ा के आठ नंबरों पर सीईओ द्वारा वादाखिलाफी करते हुए आबादियों को तोड़ने की योजना बना रखी है। जगबीर नंबरदार ने उपस्थित किसानों उपस्थित किसानों से कहा कि हमें हर तरह के हालात के लिए तैयार रहना है हमें सभी जनप्रतिनिधियों को प्रदर्शन कर ज्ञापन भी देना है एवं 14 मार्च के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी जोरदार तरीके से करनी है।

डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि हमारा आबादी 10% आबादी प्लॉट रोजगार एवं अन्य सभी मुद्दों को सभी लड़ाकू संगठनों के साथ मिलकर खोल बंद करते हुए हल करवाया जाएगा।

प्रदर्शन में जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ब्रह्म सिंह नागर इंदरजीत भाटी राजीव नगर प्रधान महाराज सिंह सुरेश यादव अजय पाल भाटी खेड़ा, एवं अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News