बरसात के कारण खराब हुई किसानों की फसलों की होगी भरपाई: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बरसात के कारण जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उनकी भरपाई करवाई जाएगी;
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बरसात के कारण जिन किसानों की फसल खराब हुई है, उनकी भरपाई करवाई जाएगी।
उन्होंने राज्य में बरसात तथा यमुना नदी के जलस्तर की समीक्षा की आपात बैठक के दौरान अधिकारियों को आज निर्देश दिये कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना नहीं अपना रखी है, उनकी विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी और ऐसे सभी किसानों की भरपाई करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां किसानों ने अपनी फसल का बीमा करवाया हुआ है वहां पर फसल बीमा के माध्यम से मुआबजा दिया जाएगा और जहां कहीं यदि किसी किसान ने अपनी फसल का बीमा नहीं करवाया तो वहां पर सरकार की ओर से भरपाई की जाएगी।
बैठक में मुख्य सचिव एस. ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा, सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के उप-प्रधान सचिव मंदीप सिंह बराड़, सामान्य प्रशासन तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव व्रिजेन्द्रा कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।