मुआवजा मांगने कलेक्टर के पास पहुंचे किसान
बिल्हा के अंतर्गत कड़ार गांव में शासन द्वारा किसानों की भूमि को चार वर्ष पूर्व अधिग्रहित किया था;
बिलासपुर। बिल्हा के अंतर्गत कड़ार गांव में शासन द्वारा किसानों की भूमि को चार वर्ष पूर्व अधिग्रहित किया था लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं प्राप्त हुआ। इससे परेशान किसान आज अपनी फरियाद को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अधिगृहित भूमि का मुआवजा राशि तत्काल प्रदान करने की मांग की है।
गौरतलब हो कि ग्राम कड़ार विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर के अंतर्गत शासन के द्वारा किसानों की भूमि को विगत 4 वर्ष पूर्व अधिगृहित किया गया था किंतु उक्त अधिगृहित भूमि का पेपर 3 फरवरी को किया गया था, जिसमें लगभग 66 किसानों की भूमि को लिया गया है तथा उक्त भूमि पर बंधुवा तालाब से नहर नाली तक अधिगृहित नहर ली निर्माण कार्य के लिये अधिगृहित किया गया है यह कि उक्त भूमि को लगभग 4 वर्ष पूर्व शासन के द्वारा मौखिक आधार के तहत अधिगृहित किया गया था तथा उक्त समय से आज दिनंाक तक किसान अपनी जीवकोपार्जन के साधन से कृषि कार्य नहीं कर पा रहा है तथा उनके द्वारा यह कहा गया था पेपर प्रकाशन के बाद उक्त भूमि का मुआवजा प्रदान कराया जावेगा किंतु आज दिनंाक तक किसी भी किसानों को मुआवजा राशि नहीं प्रदान किया गया है।
यह कि महोदय उक्त समस्त किसानों का जीवका का एकमात्र सानध कृषि ही है। किंतु कृषि भूमि नहीं होने के कारण किसानों के सामने रोजी रोटी की विकट समस्या उत्पन्न हो रही है। इस मामले को लेकर किसानों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जनदर्शन कार्यक्रम में मुआवजा राशि दिलाये जाने की मंाग की। इस मौके पर लाल वर्मा समेत बड़ी संख्या किसान मौजूद रहे।