ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ किसानों ने किया अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

किसानों ने 14 मार्च को ग्रेनो प्राधिकरण के घेराव का लिया निर्णय;

Update: 2023-02-13 04:01 GMT

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ किसानों के मुद्दे को लेकर अनिष्चितकालीन आंदोलन करने का ऐलान किया है।

रविवार खानपुर गांव में अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी समेत सभी प्रभावित गांवों की कमेटियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें किसानों ने आंदोलन का निर्णय लिया।

 

बैठक सुधीर भाटी के घर पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता खानपुर गांव के प्रधान एवं किसान सभा के जिला सचिव मनोज भाटी द्वारा की गई। बैठक में घोड़ी से तेजपाल प्रधान किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर, उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार, लाला व पीतम खोदना खुर्द, सचिव बिजेंद्र नागर, पतवारी से सुरेश यादव, मुखिया, रामपुर गांव से सचिव अजय पाल भाटी, इंद्रजीत भाटी, मोहित कसाना, सिरसा गांव के प्रधान जोगिंदर व धर्मवीर व खानपुर से सुरेंद्र भाटी, सुधीर भाटी सहित दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित किसानों ने यह प्रस्ताव पास किए कि किसानों की आबादी प्लॉट रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर 14 मार्च से प्राधिकरण का घेराव कर अनिश्चितकालीन स्थाई धरना दिया जाएगा।

जनता के सभी प्रतिनिधियों को किसानों की समस्याओं के संबंध में घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा इस क्रम में 14 फरवरी को विधायक तेजपाल नागर का घेराव करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर 7 फरवरी के आंदोलन के दौरान सीईओ से हुई वार्ता में सहमति के बिंदुओं पर तेजी लाने के लिए दबाव डाला जाएगा। अन्य सभी किसान संगठनों एवं विपक्षी पार्टियों का आंदोलन के संबंध में सहयोग प्राप्त कर एकता कायम कर प्राधिकरण के विरुद्ध सभी को गोलबंद किया जाएगा जिससे कि 14 मार्च के आंदोलन में अधिक संख्या में किसान शामिल हो सकें।

Full View

Tags:    

Similar News