मप्र के सागर में कर्ज से परेशान किसान ने खुदकुशी की

मध्यप्रदेश के सागर जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने मकरोनिया क्षेत्र में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं;

Update: 2019-07-24 02:54 GMT

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने मकरोनिया क्षेत्र में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, बंडा थाना क्षेत्र के छपरी निवासी गोविंद सिंह (50) ने मंगलवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

गोविंद के परिजन राजकुमार का कहना है कि गोविंद पर दो बैंकों का लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज है, वसूली के लिए लगातार नोटिस आ रहे थे। इससे वह आहत थे और उसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। गोविंद के पास आठ एकड़ जमीन है।

अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) विनय द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद भी हो सकता है। 

Full View

Tags:    

Similar News