बक्सर में किसान की गोली मारकर हत्या
बिहार में बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-19 11:25 GMT
बक्सर । बिहार में बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि फफदर गांव के रहने वाले किसान देव शरण पासवान (58) घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में लगी फसल की रखवाली कर रहे थे तभी तड़के कुछ अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है। आज सुबह जब उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने खेत में बने मचान पर जाकर देखा को उन्हें मृत पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।