करंट लगने से किसान की मौत
बिहार में भागलपुर जिले में गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौध गांव के निकट बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी है।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-04 13:40 GMT
भागलपुर । बिहार में भागलपुर जिले में गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौध गांव के निकट बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि किसान मवेशी चराने के बाद कल रात अपने घर बिरनौध लौट रहा था कि वह रास्ते में गिरी बिजली की नंगी तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की और अंततः आज उसका शव बरामद हुआ।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान इसी गांव के राघवेंद्र यादव (45) के रुप में हुई है।