जादू-टोने के शक में किसान की हत्या, 3 भाइयों को उम्रकैद

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एक अदालत ने जादू-टोने के शक में एक किसान की हत्या के आरोप में तीन सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है;

Update: 2017-09-09 12:21 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की एक अदालत ने जादू-टोने के शक में एक किसान की हत्या के आरोप में तीन सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मुलताई के अपर सत्र न्यायाधीश एमएस तोमर ने दो साल पुराने इस मामले में शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए आरोपियों पर पचास-पचास हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। तीनों भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर एक किसान की हत्या कर दी थी। 

अपर लोक अभियोजक भोजराजसिंह रघुवंशी ने बताया कि बोरदही थाना क्षेत्र के ग्राम बेहडी निवासी सूरज अपनी पत्नी श्यामरती बाई के साथ 29 जून 2015 को सुबह खेत में काम कर रहा था। तभी आरोपी नरेश, सोनू और सुखदेव ने वहां पहुंचकर लाठियों से सूरज को मारना शुरु कर दिया। तीनों भाई आरोप लगा रहे थे कि सूरज ने जादू-टोना किया है, जिससे उनके बच्चे की मौत हुई है। इस मारपीट से बाद में सूरज की मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News