आपसी विवाद में किसान की हत्या

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आपसी विवाद में लगभग आधा दर्जन लोगों ने एक किसान की हत्या कर दी;

Update: 2017-03-29 13:40 GMT

छतरपुर।  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में आपसी विवाद में लगभग आधा दर्जन लोगों ने एक किसान की हत्या कर दी। थाना सटई पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मझगुंवा में कल एक खेत में बाड़ लगाने के विवाद पर एक किसान रम्मा अहिरवार की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गयी।

हत्या के बाद आरोपी फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि किसान कल शाम अपने खेत में बाड़ लगा रहा था। इसी दौरान उसका अपने खेत से सटे खेत के मालिक किसान गुल्ली अहिरवार से विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ा कि गुल्ली अहिरवार ने अपने पुत्रों और कई सहयोगियों के साथ मिलकर रम्मा अहिरवार पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस के पहुंचने के पहले ही सभी आरोपी फरार हो गये।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गयी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया।
 

Tags:    

Similar News