किसान आंदोलन: विज्ञान भवन में सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत जारी

मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए कृषि सुधार पर तकरार का समाधान तलाशने के लिए किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार दोपहर दो बजे बैठक शुरू हुई;

Update: 2020-12-30 15:14 GMT

नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए कृषि सुधार पर तकरार का समाधान तलाशने के लिए किसान संगठनों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार दोपहर दो बजे बैठक शुरू हुई। वार्ता के दौरान तीन केंद्रीय मंत्रियों के सामने 41 किसान संगठनों के प्रतिनिधि विज्ञान भवन के अंदर हैं। बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश मौजूद हैं।

इससे पहले पांच दिसंबर को पांचवें दौर की वार्ता भी तीनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ 41 किसान नेताओं ने की थी, लेकिन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर किसान नेताओं के अड़ जाने की वजह से वार्ता विफल रही।

किसान नेता मेजर सिंह पुनावाल पूर्व की वार्ता में शामिल रहे हैं, लेकिन निजी कार्य के चलते वह आज (बुधवार) की वार्ता में शामिल नहीं हुए। लेकिन उनका कहना है कि किसान नेता मुख्य रूप से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने की प्रक्रिया और एमएसपी को कानूनी जामा पहनाने पर बात करेंगे।

पुनावाल ने कहा, सरकार ने पहले जो प्रस्ताव भेजा था उस पर इसलिए वार्ता करने को किसान नेता राजी नहीं हुए क्योंकि सरकार ने नये कानूनों में संशोधन की बात कर रही थी, लेकिन अब किसानों द्वारा सुझाए गए मुद्दों पर वार्ता हो जा रही है ।

Tags:    

Similar News