किसान आंदोलन : किसान आज देशभर में 4 घंटे के लिए रेल रोकेंगे
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 85वां दिन है
By : एजेंसी
Update: 2021-02-18 10:32 GMT
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 85वां दिन है।सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच अब तक 10 से ज्यादा बार बात हो चुकी है, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा है।
आंदोलन को तेज करने के लिए किसान आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोकेंगे। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि रेल रोकने के दौरान बच्चों को दिक्कतें नहीं हों, इसके लिए इंतजाम किए गए हैं।