ललितपुर में कंरट की चपेट में आने से किसान की मौत
उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले पूराकलां क्षेत्र में आज करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-07 18:59 GMT
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले पूराकलां क्षेत्र में आज करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नत्थीखेड़ा के लक्ष्मनपुरा निवासी 48 वर्षीय किसान खुशीराम दोपहर के समय खेत पर नहाने गया था।
खेत में केले का एक पेड़ टूटकर बिजली के तार पर गिरा और तार टूटकर नीचे गिर गया। खुशीराम तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।