रस्सी से झूलता मिला किसान का शव

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आज सुबह एक किसान का शव उसके ही खेत में कुएं से रस्सी से झूलता हुआ मिला;

Update: 2017-06-27 15:05 GMT

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आज सुबह एक किसान का शव उसके ही खेत में कुएं से रस्सी से झूलता हुआ मिला।

कल ईद की नमाज के बाद से लापता इस किसान पर बैंकों और अन्य सोसाइटियों का करीब सात लाख रुपए का कर्ज था।

हालांकि, प्रशासन मामले की गहराई से जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या के बारे में कुछ भी प्रतिक्रिया देने की बात कह रहा है।

हरसूद पुलिस सूत्रों ने बताया कि आदिवासी बहुल हरसूद तहसील के ग्राम भवानिया में आज सुबह घीसा खां (62) नाम के किसान का शव आज सुबह गांव में उसके ही खेत के कुएं में रस्सी पर झूलता मिला।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

परिजन के मुताबिक कल घीसा खां ने ईद की नमाज़ अदा की, जिसके बाद वह शाम से ही लौटकर घर नहीं आया। रात भर परिजन उसे ढूंढते रहे।

परिजन ने बताया कि उसके 12 लोगों के परिवार का भरण-पोषण मात्र पांच एकड़ की खेती के भरोसे था और पिछले दो वर्ष से उसकी फसल बर्बाद हो रही थी।

ट्रैक्टर और अन्य खेती-बाड़ी के लिए उसने बैंक और सोसायटी से करीब 7 लाख रुपये का क़र्ज़ ले रखा था, जिसके चलते वह काफी परेशान था।

कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही वह इस पर प्रतिक्रिया दे पाएंगे।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारण का पता चल पायेगा।

Tags:    

Similar News