महाराष्ट्र के नासिक में किसान ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के नासिक जिला के निफाड़ तालुका में साईखेड़ा गांव में एक किसान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-09 17:50 GMT
नासिक । महाराष्ट्र के नासिक जिला के निफाड़ तालुका में साईखेड़ा गांव में एक किसान
ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। पीड़ित किसान सोमनाथ बालकृष्ण डेर्ले (48) साईखेड़ा गांव का निवासी था और मंगलवार रात उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पारिवारिक सदस्यों ने बताया किसान की फसल खराब होने और उसे गन्ना फैक्ट्री से गन्ने के दाम नहीं मिलने से वह परेशान था जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।