जलगांव में किसान ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के मुकताइनगर में सोमवार को एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-19 01:15 GMT
जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के मुकताइनगर में सोमवार को एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान वैभव सुभाष पाटिल (26) के रुप में हुई है और वह चंगदेओ गांव का निवासी था। बिन मौसम बारिश के कारण कपास की खेती को हुए नुकसान को उसकी आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।
इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।